How to make compost khad at home with fruit & garden waste घर पर बनाएं पौधों के लिए खाद
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपोस्ट खाद घर पर कैसे बनाएं कंपोस्ट खाद बनाना बहुत ही आसान है इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं कंपोस्ट खाद हमारे पौधों के लिए बहुत ही लाभदायक है कंपोस्ट खाद से पौधों को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मिल जाते हैं पौधों की वृद्धि के लिए कंपोस्ट खाद बहुत ही जरूरी है अगर आप के पौधों में फूल या फल नहीं आ रहे हैं तब आप कंपोस्ट खाद का प्रयोग अवश्य करें कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल करने से पौधों में किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है
कंपोस्ट खाद कैसे बनाएं
केले के छिलके
कंपोस्ट खाद बनाने के लिए केले के छिलके का उपयोग अवश्य करें केले के छिलके में पोटेशियम तथा नाइट्रोजन पाया जाता है तथा इसमें सभी आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं जोकि indoor तथा outdoor पौधों के लिए बहुत ही लाभदायक है
आलू के छिलके
कंपोस्ट खाद के लिए आलू के छिलके का प्रयोग अवश्य करें आलू के छिलके में विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है तथा कार्बनिक अम्ल खनिज लवण और पर्याप्त पोषक तत्व मिलते हैं यह पौधों की वृद्धि करने में बहुत ही मददगार है
सेब के छिलके
कंपोस्ट खाद बनाने के लिए सेब के छिलके का उपयोग जरूर करें सेब के छिलके में एसिटिक एसिड पाया जाता है जोकि इनडोर तथा आउटडोर पौधों के लिए बहुत ही आवश्यक होता है यह पौधा को वृद्धि करने में बहुत ही लाभदायक है
तथा सब्जियों और फलों के छिलकों तथा पौधों की पत्तियों को एक मिट्टी के गमले में डालें यह डालने के बाद एक परत गोबर की भी डालें इसके बाद बाकी पत्तियों तथा छिलकों को भी डाल दें और इसको अच्छे से दाब दे तथा गमले के साइज के अनुसार इसमें पानी डाल दें और गर्मी के दिनों में हर हफ्ते में दो बार पानी डालें यह 1 महीने में डी कंपोस्ट तैयार हो जाएगा जो कि पौधों के लिए बहुत ही पौष्टिक होता है इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं
कनपोस्ट खाद बनाने में इन चीजों का प्रयोग ना करें
कंपोस्ट खाद बनाने में इन चीजों का प्रयोग बिल्कुल ना करें जैसे चीनी और दूध तथा पालतू कुत्ते बिल्ली के मल मूत्र का उपयोग बिल्कुल ना करें तथा कोई भी नॉनवेज चीजें ना डालें
यह डी कंपोस्ट पौधों में डालने से पौधे हमेशा स्वास्थ्य
और हरे-भरे रहते हैं तथा पौधों में अच्छी वृद्धि होती है तथा पौधों में समय से फूल तथा फल आते हैं
Comments
Post a Comment