Benefits of alovera एलोवेरा के फायदे बालों के लिए एलोवेरा का प्रयोग कर चेहरे से हटाए कील मुंहासे

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं एलोवेरा प्लांट के बारे में एलोवेरा का प्रयोग भारत में सदियों से होता आ रहा है एलोवेरा का जिक्र वेद और पुराणों में भी मिलता है इसको हिंदी मैं ग्वार का पठा के नाम से जाना जाता है एलोवेरा कम पानी के साथ साथ सूखे क्षेत्रों में भी हो जाता है एलोवेरा को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती एलोवेरा गर्म वातावरण का पौधा है एलोवेरा के पौधे को घर पर गमले में आसानी से उगा सकते हैं इससे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है यह एक बार उग जाने पर सालों साल चलता है एलोवेरा के बहुत सारे फायदे हैं आज हम आपको एलोवेरा के कुछ चमत्कारिक गुण और फायदे के बारे में बताएंगे
एलोवेरा के फायदे
एलोवेरा बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है अगर आपके बाल सफेद या झड़ रहे हैं तब आप एलोवेरा जैल का प्रयोग जरूर करें एलोवेरा को बालों की जड़ों में लगाने से रूसी डैंड्रफ खत्म हो जाता है और बाल सुंदर तथा लंबे और घने हो जाते हैं

एलोवेरा का उपयोग face beauty के लिए भी किया जाता है चेहरे पर दाग धब्बे तथा कील मुंहासे को हटाने में मदद करता है चेहरे से कील मुंहासे हटाने के लिए एलोवेरा जेल 30 मिनट तक चेहरे पर लगाने से कील मुंहासे खत्म हो जाएंगे
एलोवेरा पेट की समस्याओं को दूर करने में बहुत हीं सहायक है तथा कब्ज जैसी बीमारियों को खत्म करन में बहुत ही लाभकारी है
एलोवेरा जूस का प्रतिदिन सेवन करने से यह वजन कम करने में सहायता करता है
एलोवेरा मधुमेह को खत्म करने में बहुत लाभकारी है
एलोवेरा का उपयोग शरीर की इम्युनिटी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी किया जाता है यह हमारे खून को बढाने में बहुत ही लाभकारी है

अगर आपको सिर दर्द रहता है एलोवेरा जूस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है यह सिर दर्द के लिए बहुत ही लाभदायक है
एलोवेरा हानिकारक भी होता है
एलोवेरा हमारे शरीर के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही हानिकारक इसलिए इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें
बवासीर से पीड़ित मरीज को एलोवेरा का सेवन नहीं करना चाहिए
गर्भवती महिला को भी एलोवेरा का सेवन करने से बचना चाहिए


Comments

Popular posts from this blog

MANMOHINI JADIBUTI Manmohini jadi booti मोहिनी दवा असली मोहिनी जड़ी राज मोहिनी जड़ी से करें वशीकरण

Mohini jadi mohini jadi booti raj mohini jadi buti ka plant mohini davaiओरिजिनल राज मोहिनी जड़ी वशीकरण

BUY Mohini jadi buti Original Raj mohini jadiBUY mohini jadi booti