पेड़ पौधे कैसे लगाएं पौधा लगाने का सही तरीका
1) पौधा को गड्ढे में उतनी गहराई में लगाना चाहिए जितनी नर्सरी या गमले में या पोलीथीन की थैली में था। ज्यादा गहराई में लगाने से पौधे के तने को नुकसान पहुंचता है और कम गहराई में लगाने से जड़ें मिट्टी के बाहर जाती है, जिससे उनको क्षति पहुँचती है।
2) पौधा लगाने के पूर्व उसकी अधिकांश पत्तियों को तोड़ देना चाहिए लेकिन ऊपरी भाग की चार-पांच पत्तियाँ लगी रहने देना चाहिए। पौधों में अधिक पत्तियाँ रहने से वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) अधिक होता है अर्थात् पानी अधिक उड़ता है। पौधा उतने परिमाण में भूमि से पानी नहीं खींच पाता क्योंकि जड़े क्रियाशील नहीं हो पाती है। अतः पौधे के अन्दर जल की कमी हो जाती है और पौधा मर भी सकता है।
3) पौधे का कलम किया हुआ स्थान अर्थात् मूलवृन्त और सांकुर डाली या मिलन बिन्दु (Graft Union) भूमि से ऊपर रहना चाहिए। इसके मिट्टी में दब जाने से वह स्थान सड़ने लग जाता है और पौधा मर सकता है।
4) जोड़ की दिशा दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर रहना चाहिए। ऐसा करने से तेज हवा से जोड़ टूटता नहीं है।
5) पौधा लगाने के पश्चात् उसके आस-पास की मिट्टी अच्छी तरह दबा देनी चाहिए, जिससे सिंचाई करने में पौधा टेढ़ा न हो पाए।
6) पौधा लगाने के तुरन्त बाद ही सिंचाई करनी चाहिए।
7) जहाँ तक सम्भव हो पौधे सायंकाल लगाये जाने चाहिए
Nice jankari
ReplyDelete