Beautiful Lawn garden grass gardens बनवाएं ग्रास लॉन गार्डन बनवाएं ग्रास गार्डन कैसे बनाएं
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं ग्रास गार्डन यानी कि Lawn गार्डन के बारे में दोस्तों शायद ही ऐसा कोई दुनिया में होगा जिसे हरियाली पसंद ना हो है यह हमारे पर्यावरण के लिए अच्छी है हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छी है पर आप रोज सुबह उठकर नंगे पैर घास पर चलते हैं तो इसके बहुत सारे फायदे हैं यह तन से लेकर मन तक को स्वस्थ रखने में सहायक होता है डॉक्टरों के मुताबिक घास पर नंगे पैर चलने से आंखों की रोशनी तेज होती है इसके अलावा ठंडे वातावरण में घास पर चलने से तन एवं मन को शांति मिलती है अगर आपको शुद्ध ऑक्सीजन चाहिए तब आप सुबह ठंडे वातावरण में घास पर चलें घास का चुनाव : घास का चुनाव करते समय मौसम तथा तापमान की जानकारी अवश्य लें.. आमतौर पर भारत में दिसंबर और जनवरी तथा मई और जून को छोड़कर कभी भी लगा सकते लौन में गद्देदार घास, तथा कोरियन घास का प्रयोग कर सकते हैं. लौन लगाने का समय : नम तथा गरम इलाकों में बरसात के शुरुआत में लौन लगाना चाहिए इससे ग्रास कि शुरुआती पकड़ मजबूत हो जाती है जिससे वह लंबे समय तक चलती है और खराब भी नहीं होती अगर एक बार है...